प्यूपा

परिवर्तन के दौर से गुजर रहे कुछ कीड़ों की जीवन अवस्था

कोशित या प्यूपा (pupa) कुछ कायान्तरण करने वाले कुछ कीटों के जीवन-चक्र की एक अवस्था का नाम है। यह कायान्तर के दौरान होने वाली चार अवस्थाओं में से एक अवस्था है। इन कीटों के कायान्तरण की चार अवस्थाएं ये हैं - भ्रूण (embryo), डिंभ (larva), प्यूपा तथा पूर्ण कीट या पूर्णक (imago)।

मधुमक्खी में प्यूपा अवस्था का विकाश.
  NODES