क्रिया

  1. किसी उद्देश्य के लिए किया जाने वाला व्यापक तथा सामूहिक प्रयास।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आंदोलन

१. बार बार हिलना डुलना । इधर से उधर हिलना । काँपना । भूलना । उ॰—आलोक रश्मि से बुने उषा अंचल में आंदीलन अमंद ।-कामायनी, पृ॰ १६८ ।

२. उथल पुथल करनेवाला सामूहिक प्रयत्न । हलचल । धूम; जैसे, शिक्षा के प्रचार के लिये वहाँ खूब आंदोलन हो रहा है । उ॰—इसके पीछे तो खड़ी बोली की लिये एक आंदोलन ही खड़ा हुआ ।—इतिहास॰, पृ॰ ५०९ ।

  NODES