संज्ञा

कर्ता लुआ त्रुटि मॉड्यूल:links/templates में पंक्ति 30 पर: The parameters "1" are required.।

  1. करने वाला व्यक्ति

अन्य शब्द

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

कर्ता ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ 'कर्तृ'] की प्रथमा का एक॰] [स्त्री॰ कर्त्री]

१. करनेवाला । काम करनेवाला ।

२. रचनेवाला । बनाने— वाला ।

३. विधाता । ईश्वर । उ॰—मेरे मन कछु और है कर्ता के कछु और (शब्द॰) ।

४. परिवार का, विशोषत: संयुक्त परिवार का वह व्यक्ति जो घर का सब उत्तरदायित्व वहन करता है और परिवार की ओर से वैधानिक रुप से भी कार्य कर सकता है । परिवार का प्रबधक व्यक्ति ।

५. व्याकरण के छह कारकों में पहला । जिससे क्रिया के करनेवाले का ग्रहण होता है ।जैसे,—यज्ञदत्त मारता है । यहाँ मारने की क्रिया को करनेवाला । यज्ञदत्त कर्ता हुआ ।

कर्ता ^२ वि॰ करनेवाला । क्रिया का करनेवाला । जिससे क्रिया का संबंध हो ।

  NODES