गोताखोर
संज्ञा
- पानी में गोता लगाने वाला
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
गोताखोर संज्ञा पुं॰ [अ॰ गोताखोर] डुबकी लगानेवाला । डुबकी मारनेवाला । विशेष—गोताखोर प्रायः कुएँ या तालाब आदि में गोता लगाकर उनमें से कोई गिरी हुई चीज लाते अथवा समुद्र आदि में गोता लगाकर सीप; मोती आदि निकालते हैं ।