चुनाव
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचुनाव संज्ञा पुं॰ [हिं॰ √चुन + आव (प्रत्य॰)]
१. चुनने का काम । बिनने का काम ।
२. बहुतों में से कुछ को या किसी एक को किसी कार्य के लिये पसंद या नियुक्त करने का काम । जैसे,—इस वर्ष कौसिल का चुनाव अच्छो हुआ है ।
३. बहुमत के आधार पर किसी को चुनना । यौ॰—चुनावचिह्न = उम्मीदवार की मतपेटिका का चिह्नविशेष । चुनाव प्रचार = किसी को चुनने के लिये उसका प्रचार करना । चुनावयाचिका = चुने हुए व्यक्ति के चुनाव को अवैध मानने की न्यायालय में प्रार्थना करना । मुहा॰—चुनाव लड़ना = चुने जाने के लिये उम्मीदवार होना ।