विशेषण

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

छोटा वि॰ [सं॰ क्षुद्र या देशी छुट्ट, छुट] [वि॰ स्त्री॰ छोटी]

१. जो बडाई या विस्तार में कम हो । आकार में लघु या न्यून । डीलडौल में कम । जैसे = छोटा वोडा. छोटा घर, छोटा पेड, छोटा हाथ । यौ॰—छोटा मोटा = छोटा । जैसे, छोटा मोटा घर ।

२. जो विस्तार या परिधि में भी कम हो । जिसमें फैलाव न हो । उ॰—असवार चलंते पाअ घलंते पुहवी भए जा छोटी । कीर्ति॰, पृ॰ ९४ ।

३. जो अवस्था में कम हो । जिसका वय अल्प हो । जो थोडी उम्र का हो । जैसे, छोटा भाई । उ॰—हम तुमसे तीन बरस छोटे हैं ।

३. जो पद और प्रतिष्ठा में कम हो । जो शक्ति, गुण, योग्यता मानमर्यदा आदि में न्यून हो । जैसे, बडे आदमियों के सामने छोटे आदमियों को कौन पूछता है ? उ॰—अरि छोटो गनिए नहीं जातें होत बिगार । तिन समुह को छिनक में जारत तनक अँगार । —वृंद (शब्द॰) । यौ॰—छोटा मोटा ।

४. जो महत्व का न हो । जिसमें कुछ सार या गौरव न हो । सामान्य । जैसे,—इतनी छोटी बात के लिये लडना ठीक नहीं ।

५. जिसमें गंभीरता, उदारता या शिष्टता न हो । जिसका आशय महत् या उच्च न हो । ओछा । क्षुद्र । जैसे,— (क) किसी से कुछ माँगना बडी छोटी बात है । (ख) वह बडे छोटे जी का आदमी है । मुहा॰—छोटे मुँह बडी बात—साधारण या ओछे व्यक्ति द्वारा किसी श्रेष्ठ या शिष्ट के प्रति अनुचित एवं निंदात्मक बातें कहना । यौ॰—छोटा आदमी—ओछा व्यक्ति ।

छोटा कचूर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छोटा+कचूर] कपूर कचरी । गंधपाली ।

छोटा कुवार संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छोटा+सं॰ कुमारी] एक जाती का घीकुँआर । विशेष—इसेक पत्ते छोटे होते हैं और चीनी में मिलाकर दस्त की बीमारी में खाए जाते हैं । यह मैसूर प्रांत से अधिक होता है ।

छोटा चांद संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छोटा+चाँव] एक लता जिसकी जड़ साँप के विष की उत्तम औषध कही जाती है । इस लता की जड ़ को सुखाकर और चूर्ण करके साँप के काटे हुए स्थान पर लगाते और उसका काढा करके २४ घंटे में डेढ पाव तक पिलाते हैं ।

छोटा पाट संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छोटा+पाट] रेशम के कीडे का एक भेद ।

छोटा पीलू संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छोटा+पीलू] रेशम के कीडे का एक भेद ।

  NODES