प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

जंगल संज्ञा पुं॰ [सं॰ जङ्गल] [वि॰ जंगली]

१. जलशुन्य भूमि । रेगिस्तान ।

२. वन । कानन । अरण्य । मुहा॰—जंगल खँगालना = जंगल मँझाना । जंगल की जाँच पड़ताल करना या छानना । जंगल में मंगल = सुनसान स्थान में चहल पहल । जंगल जाना = टट्टी जाना । पाखाने जाना ।

३. माँस ।

४. एकांत या निर्जन स्थान (को॰) ।

५. बंजर भूमि । ऊसर (को॰) ।

जंगल जलेबी संज्ञा पुं॰ [हिं॰ जंगल + जलेबी]

१. गू । गलीज । गू का लेंड़ ।

२. बरियारे की जाति का एक पौधा जिसके पीले रंग के फूल के अंदर कूंड़लाकार लिपटे हुए बीज होते हैं । जलेबी ।

  NODES