संज्ञा

अनुवाद


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

जन्म संज्ञा पुं॰ [सं॰ जन्मन्]

१. गर्भ में से निकलकर जीवन धारण करने की क्रिया । उत्पत्ति । पैदाइश । यौ॰—जन्माध । जन्माष्टमी । जन्मतिथि । जन्मभूमि । जन्मपंजी जन्मपत्री । जन्माष्टमी । जन्मदिवस= जन्मदिन । जन्म- कुंडली । जन्ममरण । जन्मदाता । जन्मदात्री । जन्मनाम । जन्मलग्न, आदि । पर्या॰—जनु । जन । जनि । उद्भव । जनी । प्रभव । भाव । भव । संभव । जनू । प्रजनन । जाति । क्रि॰ प्र॰—देना ।—धारना ।—लेना । मुहा॰—जन्म लेना = उत्पन्न होना । पैदा होना ।

२. अस्तित्व प्रास करने का काम । आविभवि । जैसे,—इस वर्ष कई नए पत्रों ने जन्म लिया है ।

३. जीवन । जिंदगी । मुहा॰—जन्म बिगड़ना = बेधर्म होना । धर्म नष्ट होना । जन्म बिगाड़ना=(१) अशोभन और अनुचित कामों मों लगे रहना । (२) दे॰ 'जन्म हारना' । जन्म जन्म = सदा । नित्य । जन्म जन्मांतर=सदा । प्रत्येक जन्म में । जन्म में थूकना † = घृणापूर्वक धिक्कारना । जन्म हारना = (१) व्यर्थ जन्म खोना । (२) दूसरे का दास होकर रहना ।

४. फलित ज्योतिष के अनुसार जन्मकुंडली का वह लग्न जिसमें कुंडलीवाले जातक का जन्म हुआ हो ।

  NODES