नमकीन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननमकीन ^१ वि॰ [फा॰]
१. जिसमें नमक का सा स्वाद हो । जैसे,— चने का साग चमकीन होता है ।
२. जिसमें नमक पड़ा हो । जैसे, नमकीन बुँदिया नमकीन सुरमा ।
३. जिसके चेहरे पर नमक हो । सुंदर । खूबसूरत । सलोना ।
नमकीन ^२ संज्ञा पुं॰ वह पकवान आदि जिसमें नमक पड़ा हो । जैसे, समोसा, सेव पापड़, दालमोट आदि ।