प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पधारना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ पग + धारण]

१. जाना । चला जाना । गमन करना । उ॰—हाय ! इन कुंजन तें पलटि पधारे श्याम देखन न पाई वह मूरति सुधामई ।—द्विजदेव (शब्द॰) ।

२. आ पहुँचना । आना । उ॰—भले पधारे पाहुँने ह्वै गुडहल के फूल ।—बिहारी (शब्द॰) ।

३. गमन करना । चलना ।

पधारना ^२ क्रि॰ स॰ आदरपूर्वक बैठना । पधराना । प्रतिष्ठित करना । उ॰—(क) तिल पिंडिन में हरिहिं पधारै । विविध भाँति पूजा अनुसारै ।—रघुनाथ (शब्द॰) (ख) एक दिन स्वप्न ही में कह्यो भगवान हम कूप परे हमको पधारिए निकास कै ।—रघुराज (शब्द॰) । विशेष— इस शब्द का प्रयोग केवल बड़े या प्रतिष्ठित के आने अथवा जाने के संबंध में आदरार्थ होता है ।

  NODES