संज्ञा

स्त्री.

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

फरवरी संज्ञा पुं॰ [अं॰ फेब्रुअरी] अँगरेजी सन् का दूसरा महीना जो प्रायः अट्ठाइस दिन का होता है । विशेष—जब सन् ईसवी ४ से पूरा पूरा विभक्त हो जाता है उस वर्ष यह मास २९ दिन का होता है । परतुं जब सन् में एकाई और दहाई दोनों अंकों के स्थानों के स्थान में शून्य होता है, उस अवस्था में यह तबतक २९ दिन का नहीं होता जबतक सैकड़े और हजार का अंक ४ से पूरा पूरा विभाजित न हो । जिस वर्ष यह महीना २९ दिन का होता है उस वर्ष इसे अँगरेजी हिसाब से लौंद का महीना कहते हैं ।

यह भी देखिए

  NODES