बाजू
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबाजू संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ बाजू]
१. भुजा । बाहु । बाँह । विशेष— दे॰ 'बाँह' । उ॰—तब कुरता बाजू तन खोला । पहिरायों सो बसन अमोला ।—हिंदी प्रेमगाथा॰, पृ॰ २४१ । यौ॰—बाजूबद ।
२. बाँह पर पहनने का बाजूबंद नाम का गहना । विशेष—दे॰ 'बाजूबंद' ।
३. सेना का किसी ओर का एक पक्ष ।
४. वह जो हर काम में बराबर साथ रहे और सहायता दे । जैसे, भाई, मित्र आदि । (बोलचाल) ।
५. एक प्रकार का गोदना जो बाँह पर गादा जाता है और बाजूबंद के आकार का होता है ।
६. पक्षी का डैना ।