प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बाड़ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बाढ़]

१. वृद्धि ।

२. तेजी । जोर । उ॰— बाढ़ चलंती बेलरी उरझी आसाफंद । टूटे पर जूटे नहीं भई जो वाचाबंध ।—कबीर (शब्द॰) ।

बाड़ † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वाट] फसल की हिफाजत के लिये खेतों के चारों तरफ बास, काटे आदि बनाया हूआ मजबूत घेरा । टट्टी । आड़ ।

बाड़ ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] स्त्रियों का बाँह पर पहनने का टाँड़ नामक गहना ।

  NODES