भुजा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनभुजा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] बाँह । हाथ । मुहा॰— भुला उठाना = प्रितिज्ञा करना । प्रण करना । उ॰— चल न ब्रह्मकुल सन बरिवाई ।सत्य कहउँ दोउ भुवा उठाई ।— तुलसी (शब्द॰) । भुजा देकना =प्रतिज्ञा करना । प्रण करना । उ॰— भुला टेकि कै पंड़ंत बोला । छाड़िहि देस बचन दो ड़ोला ।—जायसी (शब्द॰) ।