संज्ञा

भोजन पु॰

  1. खाना; किसी चीज़ जो जीव खाते है जीने के लिए।

क्रिया

भोजन

  1. भोजन करना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

भोजन यदि विष आदि द्वारा दूषित होगा तो ऐसे पात्र में पता चल जायगा । यदि साधारण होगा तो उसमें छीटे आदि पड़ जायेँगे ।

भोजन संज्ञा पुं॰ [सं॰] १० आहार को मुँह में रखकर चबाना । भक्षण करना । खाना ।

२. वह जो कुछ भक्षण किया जाता हो । खाने की सामग्री । खाने का पदार्थ । भोज्य पदार्थ (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—पाना । मुहा॰—भोजन पेट में पड़ना = भोजन होना । खाया जाना ।

३. विष्णु (को॰) ।

४. शिव (को॰) ।

५. भोजन कराने की क्रिया (को॰) ।

६. धन । संपत्ति (को॰) ।

७. भोग या उपभोग करना । भोगना (को॰) ।

  NODES