महीना
संज्ञा
पु.
अनुवाद
|
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
महीना संज्ञा पुं॰ [सं॰ मास या माः>मि॰ फा॰ माह]
१. काल का एक परिमाण जो वर्ष के बारहबे अँश के वरावर होता है । विशेष—यह साधारणतया तीस दिन का होता है । पर कोई कोई महीने इससे अधिक ओर न्यून भी होते है । आजकल भारत- वर्प में कई प्रकार के महीने प्रचलित है—देशी, अरबी और अंग्रेजी । देशी या हिंदी महीने चार प्रकार के होते है—सौर मास चांद्र मास, नक्षत्र मास और सावन मास (विवरण के लिये देखो 'मास') । अरबी महीना एक प्रकार का चांद्र मास है जो शुक्ल द्वितीया से प्रारंभ होता है । अंगरेजी महीना सौर मास का एक भेद है जिसमें संक्रांति से महीना नहीं बदलता किंतु प्रत्येक महीने के दिन नियत होते हैं । जो काल प्रचांलत या चांद्र वर्ष में, उसे सौर वर्ष के बराबर करने के लिये जोड़ा जाता है, उसे लौंद कहते हैं; और यदि यह काल एक महीने का होता है, जो उसे लौंद का महीना या मलमास कहते हैं (दे॰ 'मलमास') । देशी वर्षों में प्रति तीसरे वर्ष मलमास होता है और उस समय वर्ष में बारह महीने न होकर तेरह महीने होते हैं । अँगरेजी वर्षें में प्रति चौये वर्ष लौंद का एक दिन अधिक बढ़ाया जाता है; पर अरबी महीनों के वर्षो में सौर वर्ष से मेल मिलाने के लिये लौंद का काल नहीं जोड़ा जाता; इसलिये प्रति तीसरे वर्ष सौर वर्ष से लगभग एक महीने का अंतर पड़ जाता है । देशी सहीनों के नाम इस प्रकार हैं— संस्कृत हिंदी चैत्र चैत वैशाख बैसाख ज्येष्ठ जेठ आषाढ़ असाढ़ श्रावण सावन भाद्र या भाद्रपद भादो ं आश्विन कुआर, आसोज या आसों कार्तिक कातिक मार्गंशीर्ष अगहन या मँगसर पौष पूस माघ माघ या माह फाल्गुन फागुन अरबी महीनों के नाम इस प्रकार हैं—मुहर्रम, सफर, रवी उल् अव्वल, जमादि उल् अव्वल, रवी उस् सानी, रज्जब, शावान, रमजान, शौबाल, जीफाद, जिलहिज्ज । अँगरेजी महीनों के नाम इस प्रकार है—जनवरी, फरवरी, मार्च,अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंवर, अक्टुबर, नवंबर, दिसंबर ।
२. वह वेतन जो महीना भर काम करने के वदले में काम करनेवाले को मिले । मासिक वेतन । दरमाहा ।
३. स्त्रियों का रजोधर्म या मासिक धर्म । मुहा॰—महीने से होना=स्त्रियों का रजस्वला होना । रजोधर्म से होना ।
यह भी देखिए
- महीना (विकिपीडिया)