प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

मेरा ^१ सर्व॰ [हिं॰ मैं + रा (प्रा॰ केरिओ, हिं॰ केग)] [स्त्री॰ मेरी] 'मैं' के संबंधकारक का रूप । मुझसे संबंध रखनेवाला । मदीय । मम । जैसे,—यह घोड़ा मेरा है । उ॰—मेरहुँ जेट्ट गरिठ्ठ अछ मंति विअक्खन भाए ।—कीर्ती॰, पृ॰ २० ।

मेरा पु † ^२ संज्ञा पुं॰ [ सं॰ मेला] दे॰ 'मेला' । उ॰—यह संसार सुवन जस मेरा । अंत न आपन को केहि केरा ।—जायसी (शब्द॰) ।

  NODES