ये
सर्वनाम
- किसी पास के व्यक्ति वस्तु आदि को दिखाने हेतु उपयोग किया जाता है।
विरुद्धार्थ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
ये ^१ सर्व॰ [हिं॰] दे॰ 'यह' ।
ये ^२ सर्व॰ [हिं॰ यह] 'यह' का बहुवचन । यह सब ।
ये उस अज्ञता के कीचड़ के बाहर न होंगे, दक्षिणा के लोभ से उसी में सौँदे पड़े रहैंगे ।—बालकृष्ण (शब्द॰) । (ख) सत- संगत में सौँद ज्ञान साबुन दीजै ।—पलटू॰ बा॰, पृ॰ १३ ।