प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लकड़ी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लगुड]

१. पेड़ का कोई स्थूल अंग (डाल, तना आदि) जो कटकर उससे अलग हो गया हो । काष्ठ । काठ । विशेष—इसका व्यवहार प्रायः मेज, कुरसी, किवाड़े आदि सामान बनाने में होता है ।

२. ईधन । जलावन । मुहा॰—लकड़ा देना = मुरदे को जलाना ।

३. गलका ।

४. छड़ी । लाठी । मुहा॰—लकड़ा सा = बहुत दुबला पतला । लकड़ी चलना = लाठो से मार पीट होना । लकड़ी होना = (१) सूखकर काँटा होना । बहुत दुबला पतला होना । (२) सुखकर बहुत कड़ा हो जाना । जैसे,—रोटी सूखकर लकड़ी हो गई ।

चित्रदीर्घा

सम्पादन
  NODES