प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लशकरी वि॰ [फा॰ लशकर]

१. फौज का । सेना संबंधी । सेना से संबंध रखनेवाला ।

२. जहाज पर काम करनेवाला । खलासी । जहाजी ।

३. जहाज से सबध रखनेवाला ।

लशकरी संज्ञा पुं॰

१. सैनिक । सिपाही ।

२. जहाजी आदमी ।

३. जहाजियों या खलासियों की भाषा । यौ॰—लशकरी कोश=जहाजियों की बोलचाल की भाषा का एक कोशग्रंथ ।

  NODES