षट्कोण ^१ वि॰ [सं॰] छह् कोनोंवाला । छह्कोना । छह्पहला ।
षट्कोण संज्ञा पुं॰ ज्योतिष में लग्न से छठा घर जो रिपुक स्थान कहा जाता है । २. एक प्रकार का यंत्र जिसमें छह् कोण की आकृति रहती है । ३. इंद्र का वज्र । ४. हीरा [को॰] ।