प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

समर्थ वि॰ [सं॰]

१. जिसमें कोई काम करने का सामर्थ्य हो । कोई काम करने की योग्यता या ताकत रखनेवाला । उपयुक्त । योग्य । जैसे,—आप सब कुछ करने में समर्थ हैं ।

२. लंबा चौड़ा । प्रथस्त ।

३. जो अभिलषित हो । अभीष्ट ।

४. युक्ति के अनुकुल । ठीक ।

५. बलवान् । शक्त (को॰) ।

६. योग्य या उपयुक्त बनाया हुआ (को॰) ।

७. समान अर्थवाला । समानार्थी (को॰) ।

८. सार्थक (को॰) ।

९. अत्यंत बलशाली (को॰) ।

१०. पास पास विद्यमान (को॰) ।

११. अर्थतः या अर्थ द्वारा संबद्ध (को॰) ।

समर्थ ^२ संज्ञा पुं॰

१. हित । भलाई ।

२. व्याकरण में सार्थक शब्द (को॰) ।

३. सार्थक वाक्य में मिलाकर रखे हुए शब्दों की संसक्ति (को) ।

४. योग्यता (को॰) ।

५. बोधगम्यता (को॰) ।

  NODES