संज्ञा

मात्रा

अनुवाद

  • अंग्रेज़ी : level en:level


प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

स्तर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. तह । परत । तबक । थर ।

२. सेज । शय्या । तल्प ।

३. कोई वस्तु जो फैली हुई हो (को॰) ।

४. सतह । तल (को॰) ।

५. मानदंड । श्रेणी । कोटि । मान (अं॰ स्टैंडर्ड) ।

६. भूगर्भ शास्त्र के अनुसार भूमि आदि का एक प्रकार का विभाग जो उसकी भिन्न भिन्न कालों में बनी हुई तहों के आधार पर होता है ।

स्तर ^२ वि॰ [सं॰] फैलनेवाला । विस्तृत होनेवाला [को॰] ।

  NODES