पृष्ठ
संज्ञा
किसी कागज के पन्ने में आगे पीछे के हिस्सों को पृष्ठ कहा जाता है। हर पन्ने में दो पृष्ठ होते हैं।
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
पृष्ठ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पीठ ।
२. किसी वस्तु का वह भाग या तल जो ऊपर की ओर हो । ऊपरी तल ।
३. पीछे का भाग । पीछा ।
४. पुस्तक के पन्ने का एक ओर का तल ।
५. पुस्तक का पत्रा । पन्ना ।
६. मकान की छत (को॰) ।
६. चरम । शेष (को॰) ।